कष्टों को दूर करने वाले ,
विघ्नो को हरने वाले ,
सबकी मनोकामना पूरी करने वाले ,
दीन दुखियों को सहारा देने वाले ,
लंबोदर , गणपति , विनायक ,
हैं उनके अनेको नाम ।
मूषक की सवारी साजे ,
मोदक मन को भाए ,
माता के हैं प्रिय पुत्र ,
पिता के हैं दुलारे
देव लोक हो या पृथ्वी लोक ,
सबकी भलाई के लिए ,
राक्षसों से भी लड़ जाएं ।
गणेश भगवान हैं सबसे निराले ,
सब भक्तों को देते है सहारे ,
इनके डर से निशाचर भी भागे ,
आप सब को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 🙏🙏🙏🙏