Hello friends
हमें भारत को उन्नति के पथ पर आगे ले जाना है , तो सबसे पहले अपने देश के युवाओं को उन्नति के पथ पर ले जाना पड़ेगा क्योंकि अगर हमारे युवा ही उन्नति के मार्ग पर अग्रसर नहीं होंगे , तब तक हमारा देश किसी भी हालत में उन्नति नहीं कर सकता है ।
वर्तमान और भविष्य के युवा ही भारत की उन्नति का कारण बनेंगे , इसीलिए सरकार को युवाओं के लिए बेरोजगारी हटाकर रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ।
लेकिन यारों आज के समय को क्या कहना ? अब तो हमारे देश के जवान युवा रिटायर होंगे और पहले के अर्धवृद्ध जवान नौकरी करेंगे ?
हमारे युवाओं के लिए ये चार लाइन - -
हे युवा ! तुम निडर , बेखौफ ,
बढ़ चलो अपने सफर में ,
तुम्हें सिर्फ अपने जन्म देने वाले
माता - पिता को ही नहीं बल्कि बचाना
है धरती मां की शान को भी ।
हम से बढ़कर हम हैं ,
हमें चलना है सबके संग ,
भारत को उन्नति तब मिलेगी ,
जब हम युवा होंगे एक संग ।
है सिफारिश उन शिक्षा के ,
कर्मचारियों से जो युवा को ,
बेरोजगार हैं बनाते ।
अब बंद करो ये घूसखोरी ,
और गरीबों को लूटना ,
अगर कुछ करना ही है होता ,
तो युवा को रोजगार दिलाते ।
अरे देश की मजबूती की बात ,
करने से देश मजबूत नहीं है होता ,
देश मजबूत बनाने से पहले ,
युवा को मजबूत बनाते ।