Hello friends
ग्रामीण इलाके हों या शहरी इलाके हों अवैध तरीके से जमीन का कब्जा करना और उस पर घर या बिल्डिंग बनाना मानों एक आम बात हो गई हो । जहां नजर उठाके देखें वहां कुछ न कुछ लोग ऐसे मिल जायेंगे , जो ये हथकंडे अपनाते हैं ।
हमारे गांव में ही कुछ ऐसे लोग हैं , जो अपने अनलिमिटेड पॉवर का इस्तेमाल करके खाली जगहों को अपने कब्जे में कर लेते हैं । अगर जमीन का मालिक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अगर आवाज उठाए , तो वो उस पर दबाव भी डालते हैं , जिससे वो बिना कुछ कहे शांत हो जाए । ऐसे इंसानों पर हमारी सरकार भी ध्यान नहीं देती है ।
इस हालत में अगर आम आदमी कानून के दायरे में रहकर कोई कदम उठाता है , तो कोर्ट तक जाने में उसकी चप्पलें घिस जाती हैं , लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिलता ।
अवैध घर का निर्माण करके कुछ लोग गरीबों से पैसा लेकर उन्हें घर दे देते हैं , और गरीब भी पैसे कम लगने की वजह से घर ले लेते हैं । वो तो घर को अपना समझ कर खुशी से रहने लगते हैं , लेकिन जिस दिन उन्हें ये पता चलता है की उनके साथ धोखा हुआ है । उस दिन बेचारों को घर छोड़ना पड़ जाता है । ऐसे ही लोगों की वजह से आज कई बेकसूर अपना आशियाना खो देते हैं ।