आज के दौर में हम इतना आगे निकल चुके हैं , की इंटरनेट के बिना हमारा सारा काम अधूरा सा लगेगा । आज के दौर में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हर एक काम इंटरनेट के माध्यम से ही होने लगा है । इंटरनेट के माध्यम से हम और आप जुड़ें रहते हैं । इंटरनेट के माध्यम से ही हम किसी अलग देश या स्थान पर रहकर अपने परिवार वालों के बीच रह सकते हैं , उन्हें देख सकते हैं , उनसे बात कर सकते हैं ।
इंतरने के मध्यम से बच्चे पढ़ भी सकते हैं । कोई भी एग्जाम हो बच्चे इंटरनेट के माध्यम से घर से बिना कहीं दूर जाए , अपनी तैयारी कर सकते हैं ।
मानों इंटरनेट और मनुष्य के जीवन के बीच एक अटूट बंधन बन गया है , जिसकी गैर उपस्थिति में मनुष्य अपना कल नहीं सोच सकता ।
मैं संजू निषाद एक साधारण सी लड़की हूं । मुझे लिखने का काफी शौक है । मैं एक स्टूडेंट हूं । मैं अपने लिखने के शौक को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसीलिए " shabd.in " से जुड़ी हुई हूं ।D
आओ कुछ यादें हम साझा करें एक साथ,
अपने एहसासों और खूबसूरत पल को ,
बांटे आप के साथ ।
आओ साथ में मिलकर अपनी यादों ,
को तरो ताज़ा कर जाएं ।
इस किताब के माध्यम से ,
आपको दैनिक प्रतियोगिता का भी ,
मिलेगा मजेदार शीर्षक ।
आओ बह चले इस कविता ,
के रस में ।
कर चलें खुद को शब्दों के ,
महल में ।