Hello friends
आज आप सब से हिंदी दिवस के शुभ अवसर मिल रहीं हूं । आशा करती हूं की आप सब ठीक होंगे और मस्त होंगे ।
जैसा की हम सब जानते हैं की 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता मिली थी । अनुच्छेद 343 में हिंदी के बारे में काफी कुछ बताया गया है , इसीलिए हम हर वर्ष में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाते हैं ।
हिंदी सिर्फ हमारे बोल - चाल की भाषा नहीं है , बल्कि हमारा एक महत्वपूर्ण अंश है । हिंदी से हिंदू और हिंदू से हिंदुस्तान तक का सुनहरा सफर है । इसी सुनहरे सफर को ध्यान में रखते हुए चार लाइन हमारे हिंदी दिवस के शुभ अवसर पेश है - - -
हिंदी है हमारी मातृ भाषा ,
हिंदी ही जीवन का आधार है ,
हिंदी से ही है बना हिंदुस्तान है ,
जिसमे मानवता का सम्मान है ।
हिंदी है हर जन के कण - कण में ,
राम युग हो या कृष्ण युग में ,
हिंदी है सब भाषाओं से निराली ,
हिंदी से ही है पहचान हमारी ।
आओ हम सब स्वदेशी भाषा अपनाएं ,
पाश्चात्य भाषा पर बैन लगाएं ,
दिल से हिंदी को गले लगाएं ,
और अपनी मातृभाषा को अपनाएं
🙏🙏🙏🙏