अहिंसा परमो धर्म का अर्थ है की , किसी से लड़ाई और हिंसा किए बिना अपने उद्देश्य व लक्ष्य की प्राप्ति करना ।
अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम मानव जीवन में काफी बदलाव ला सकते हैं । संसार में एक नया आयाम स्थापित कर सकते हैं । मानव के मन से हिंसा मिटा सकते हैं ।
हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा । इसी प्रेरणा के साथ हम सब को आगे का सफर तय करना हैं । अनेक इंसानों के मन में एक अहिंसा की भावना लाने से ही अहिंसा के मार्ग में अनेकता में एकता की भावना प्रज्वलित होगी ।
मैं संजू निषाद एक साधारण सी लड़की हूं । मुझे लिखने का काफी शौक है । मैं एक स्टूडेंट हूं । मैं अपने लिखने के शौक को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसीलिए " shabd.in " से जुड़ी हुई हूं ।D
आओ कुछ यादें हम साझा करें एक साथ,
अपने एहसासों और खूबसूरत पल को ,
बांटे आप के साथ ।
आओ साथ में मिलकर अपनी यादों ,
को तरो ताज़ा कर जाएं ।
इस किताब के माध्यम से ,
आपको दैनिक प्रतियोगिता का भी ,
मिलेगा मजेदार शीर्षक ।
आओ बह चले इस कविता ,
के रस में ।
कर चलें खुद को शब्दों के ,
महल में ।