नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे थे। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में अहम हस्तियों की लंबी फेहरिस्त रही। इस मौके पर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर अनिल ने अपने पिता और दिग्गज उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को याद करते हुए एक अहम खुलासा किया। अनिल ने कहा कि उनके पिता ने नरेंद्र मोदी के बारे में प्रधानमंत्री बनाने की भविष्यवाणी बहुत पहले ही कर दी थी।
धीरूभाई अंबानी ने मोदी को बताया था लंबी रेस का घोड़ा
अनिल के मुताबिक धीरूभाई अंबानी ने कहा था, 'लंबी रेस न घोड़ो छे। लीडर चे।' मतलब अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी के अनुसार सीनियर अंबानी ने कहा था, 'मोदी लंबी रेस के घोड़ा हैं। वह बिल्कुल असली नेता हैं!' उन्होंन बताया की धीरूभाई ने एक बार मोदी के लिए कहा था, “ये लंबी रेस का घोड़ा है और एक असली लीडर हैं” अनिल ने बताया कि उनके पिता धीरुभाई अंबानी ने मोदी को 2001 में मुख्यमंत्री बनने से कई साल पहले घर पर बुलाया था। इस मुलाकात के बाद रिलायंस के धीरूभाई ने कहा था एक दिन ये देश का प्रधानमंत्री बनेगा।
स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे पापा
अनिल ने आगे लिखा कि ” अपनी बात के सच साबित होने पर पापा स्वर्ग में मुस्कुरा रहे होंगे।” अनिल ने कहा कि मेरे पिता के शब्दों में नरेंद्रभाई जागती हुई आंखों से सपने देखते हैं और अपने काम को लेकर उनमें अर्जुन जैसी स्पष्टता है।