नई दिल्ली: हर रोज हमे आत्महत्या की खबरें सुनने को मिलती हैं कभी कोई देश के किसान अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है। तो कभी देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चे। इस आत्महत्या का दंश झेल रहे इस समाज को जरूरत है तो जागरूक होने की। इसी जागरूकता को फैलाने के लिए लिखी गई है 'अमयरा-द एसेंस ऑफ लाइफ' नाम की 'फोटो बुक। इस बुक की लेख िका हैं स्वाति कुमारी। जिनका मकसद आत्महत्या के विरुद्ध जागरूक करना है।
26 साल की स्वाति की फोटो का मकसद सिर्फ लोगों को आत्महत्या के विरुद्ध जागरूक करना है। फ्रांस से इंटरनेशनल मनगेमेंट की पढाई करने वाली स्वाति की माँ ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने सोचा भले ही वो अपनी माँ की जिंदगी नहीं बचा नहीं सकी लेकिन दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा जरुर बन सकती हैं और इस मिशन में लगातार जुटी हुई हैं। 'अमयरा-द एसेंस ऑफ लाइफ 'फोटो बुक की तारीफ इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ सुसाइड प्रीवेंसन ने भी की है।
किताब में क्या है
आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सौरव अनुराज की बेहतरीन तस्वीरों से भरी इस किताब में एक लड़की है जो एक दिन आत्महत्या करने का फैसला करती है. उसके जिंदगी में आखिर ऐसा क्या होता है कि वो अपनी जिंदगी को खत्म करने का इतना बड़ा फैसला ले लेती है. उसके बाद उस लड़की के साथ क्या-क्या होता है और उसपर क्या बीतती है. और कैसे जिंदगी और मौत के बीच खड़ी उस लड़की की जिंदगी जीत जाती है. उसे इस किताब के जरिए बहुत ही बेहतरीन करीके से दिखाया गया है.
आत्महत्या की रोकथाम के लिए पहली फोटो बुक है अमायरा
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम लोग ही नोवेल पढ़ने के लिए टाइम निकाल पाते हैं. इसलिए स्वाती और सौरभ ने फोटो स्टोरी बुक तैयार करने की सोची. जिसे हर उम्र के लोग आराम से पढ़ और समझ सकें. आपको बता दें कि 'अमायरा: दी एसेंस ऑफ़ लाइफ' आत्महत्या की रोकथाम के लिए पहली फोटो स्टोरी बुक है. इससे पहले फोटो बुक तो बहुत आए हैं लेकिन आत्महत्या की रोकथाम के लिए कोई फोटो बुक नहीं है.