मुम्बई : जी एंटरटेनमेट इंटरप्राजेज के मालिक सुभाष चंद्रा और रिलायंस ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के मालिक अनिल अम्बानी जल्द एक बड़ा सौदा कर सकते हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुभाष चंद्रा, अनिल अंबानी के रेडियो और टीवी बिजनेस को खरीदना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों कंपनीयों में सौदे की बात एक साल के शुरुआत से चल रही है। सूत्रों की माने तो अनिल अम्बानी रेडियो बिजनेस से निकलना चाहते हैं और शुभाष चंद्रा रेडियो बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं।
जी समूह अम्बानी के जिन रेडियो और टीवी चैनलों को खरीदना चाहते है उनमे रेडियो एफएम चैनल 'बिग- एफएम - 92.7' और टीवी चैनल बिग मैजिक और बिग गंगा शामिल हैं। कुछ समय पहले यूएई के सबसे पुराने FM चैनल HUM 106.2 FM को खरीदा था।
जी के सूत्रों ने बताया कि यह सौदा पहले ही होना था लेकिन उस वक़्त हम अपने स्पोर्ट चैनल सोनी को बेचने की डील में व्यस्त थे गौरतलब है कि जी ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को अपने स्पोर्ट्स चैनल 38.5 करोड डॉलर में बेचे थे। इन चैनलों में टेन स्पोर्ट्स, टेन वन, टेन वन एचडी, टेन 2, टेन 3, टेन गोल्फ एचडी, टेन क्रिकेट, टेन स्पोर्ट्स शामिल हैं।