पटना : खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर डिएम साहब ने लिया अनोखा फैसला लिया . बिहार के बक्सर जिले के डीएम रमण कुमार ने अपने जिले के एक प्रखंड को खुले से शौच से पूर्ण मुक्त होने तक अन्न नहीं ग्रहण करने का संकल्प लिया है.
डिएम साहब ने 21 नवंबर को अन्न छोड़ दिया और तबसे केवल फलाहार कर रह है. उनका संकल्प 30 नवंबर तक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कराना है.
स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत तीन पंचायतों वाले केसठ प्रकंड को जिले का पहला शौचमुक्त प्रखंड बनाने के लिए चुना गया है. इसके तहत अबतक प्रखंड के आधा दर्जन वार्डों को ओपन डिफिकेशन फ्री घोषित किया जा चुका है. जबकि अब भी सैकंड़ो घरों में शौचालय नहीं है.
अन्न छोडने के के अपने संकल्फ पर डीएम ने कहा कि स्वच्छता की लड़ाई का महत्व देश की स्वतंत्रता की लड़ाई जैसा है . इसे सिस्टम के पांरपरिक तौर तरीकों से नहीं जीता जा सकता .