देहरादून: देवभूमि में चुनावी बिगुल बज चुका है. रायपुर में आयोजित कांग्रेस की सतत विकास संकल्प यात्रा के तहत हर विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है. सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार से इसका आग़ाज किया था. रायपुर सीट से कांग्रेस में दावेदारों की लम्बी चौड़ी फ़ेहरिस्त है। पूरी जनसभा में रजनी रावत के समर्थक मौजूद रहे. पीआरडी मैदान में आयोजित इस जनसभा में रजनी रावत ने पार्टी के भीतर अपने विरोधियों को साफ संदेश दे दिया.
भीड़ देख CM रावत की ख़ुशी का ठिकाना न रहा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जैसे ही जनसभा स्थल पहुंच कर भीड़ देखी मानो ख़ुशी का ठिकाना न रहा। भीड़ भी अपने बीच मुख्यमंत्री रावत को देख उत्साहित हो गई और उसके बाद रजनी रावत के समर्थन में नारेबाजी शुरू हो गई.मुख्यमंत्री ने भी संबोधन में रजनी रावत के तारीफ़ों के पुल बांध दिए. क़रीब चार से पांच हजार लोगों की भीड़ देख मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए 13 नवम्बर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भीड़ से इसकी तुलना कर दी.सीएम ने कहा कि रजनी रावत के साथ रायपुर की जनता खड़ी है इसका मतलब रजनी रावत ने जनता खडी है.इस भीड़ से कांग्रेस के कई नेताओं की चेहरे उतरे हुए थे.रजनी रावत ने अपनी पार्टी के भीतर और बाहर मौजूद विरोधियों में हलचल मचा दी है.
दाढ़ी वाले पहलवान का इंतज़ार
रायपुर विधानसभा में सतत विकास संकल्प यात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा का आयोजन रजनी रावत ने किया और बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटा ली. सीएम रावत ने भाजपा को खूब कोसा और रजनी रावत के सर पर हाथ भी रख दिया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से भाजपा के कई पहलवान उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. अब केवल दाढ़ी वाले पहलवान का इंतज़ार है. इसी बीच रजनी रावत के समर्थन में जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई. रजनी रावत कई बार चुनाव लड़ अपनी ताकत दिखा चुकी हैं.