विल्लूपुरम : तमिलनाडु के विल्लूपुरम का रहने वाला 15 साल का अजित कुमार दो दिन से सड़क किनारे बैठकर भीख मांग रहा है। अजित भीख अपने पेट के लिए नहीं बल्कि रिश्वत के पैसे इकठ्ठा करने के लिए मांग रहा है, अजित ने अगर रिश्वत नहीं दी तो उसके पिता का अंतिम संस्कार नहीं हो पायेगा।
अजित का परिवार इतना गरीब है कि उनके पास पिता के अंतिम संस्कार कराने के लिए पैसे नहीं हैं। पिता किसान थे और कुछ समय पहले उसकी मौत हो गई। तमिलनाडु में 'मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री किसान सामाजिक सुरक्षा योजना' के तहत किसी किसान की प्राकृतिक मौत होने पर सरकार की ओर से उसे 12,500 रूपये के सहायता दी जाती है।
इसी सहायता के चेक को पाने के लिए अजित प्रशासनिक अधिकारियों के कई चक्कर लगा चुका है लेकिन अजित का कहना है की विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर (वीएओ) सुब्रमनियन इस चेक को पास करने के लिए 3000 रूपये की घूस की मांग की है जो उसके पास है नहीं।
अजित बाकायदा ''भीख क्यों मांग रहा है'' ? यह बैनर पर लिख कर भीख मांग रहा है। अजित ने बैनर पर तमिल में लिखा है- '' पिता के अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाले 12500 को पाने के VAO रिश्वत मांग रहा है, और इसके लिए मैं भीख मांग रहा हूँ।'' ख़बरों की माने तो अजित ने पहले दिन भीख में 1800 रूपये और दूसरे दिन 100 इकट्ठा किये। हालाँकि अब जिले के रेवेन्यू विभाग ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।