चंडीगढ़ः फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। कहा है कि एक बार वह सौ रुपये चुराकर शिमला से चंडीगढ़ के एक्टिंग स्कूल में ऑडिशन देने चले गए। रुपये मां के मंदिर से चोरी हुए थे तो उन्होंने पुलिस में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। एक हफ्ते पर चोरी का खुलासा हुआ तो मां ने डंडे से पिटाई की थी। अनुपम खेर ने कहा कि यह घटना करीब 41 साल पहले की है। उस समय बलवंत गार्गी ने ही उनका ऑडिशन लिया था। उन्होंने ऑडिशन में एक्टिंग को खराब मगर साहसिक कहा। बाद में उन्हीं की सीख से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने में सफलता हासिल हुई।
विश्वविद्यालय के युवाओं के सामने रोचक खुलासा
मौका पंजाब यूनिवर्सिटी के अलुमिनाई एसोसिएशन का था। इस दौरान अनुपम खेर ने अपनी पत्नी चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के साथ एक कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया।
बतौर चीफ गेस्ट अनुपम खेर ने विश्वविद्यालय के युवाओं को संबोधित करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सफलता के किस्से सुनाए। यह आयोजन पंजाब विश्वविद्यालय के इंडियन थिएटर संस्थान के संस्थापक बलवंत गार्गी की याद में हुआ।