अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे उस समय नम हो गई, जब पता चला कि उनके बड़े भाई की 42 साल की बेटी अब इस दुनिया में नही रही. मंगलवार को हृदय की लम्बी बीमारी के बाद आज उनका अहमदाबद में निधन हो गया. सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया. पीएम मोदी की गोद में खेल ने वाली नन्ही परी ने दुनियां को अलविदा कह दिया .
मोदी कश्मीर के मुद्दे पर पहले से चिंतित थे ऐसे वक्त पर अचानक मिली भतीजी की मौत ने मोदी को हिलाकर रख दिया. वो अपनी भतीजी से बहुत प्यार करते थे निकंजबेन को उन्होनें अपने गोद में खिलाया था .
अब ज़रा एक नज़र मोदी के सगे भाई बहन पर भी
16 साल से लगातार सत्ता में रहकर भी मोदी ने अपनी बहन बसंती बेन की सिफारिश नही की जिसके चलते आज भी वो विसनगर के एक स्कूल में मामूली टीचर है. . मोदी के सबसे बड़े भाई सोमभाई आजकल वाडनगर के एक आश्रम के छोटे से कमरे में रहते हैं. सोमाभाई से छोटे अमृतभाई ने अहमदाबाद की स्टार्च मिल कम्पनी में वर्कर के काम से रिटायरमेंट लेकर शहर के राणिप इलाके में पनाह ली है. उनसे छोटे, प्रह्लाद मोदी राशन की दुकान चलाते हैं और राशन दुकानदारों के संघ से जुड़े हैं. सबसे छोटे भाई पंकज गुजरात सूचना विभाग में क्लास 2 अफसर हैं और क्योंकि इनकी माली हालत थोड़ी बेहतर है इसलिए माँ इनके पास रहती है.