नई दिल्ली : दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल पिछले दो महीने से व्हाट्सएप पर चल रही है. दरअसल पंजाब से लेकर गोवा तक अपनी पार्टी की सरकार बनाने में लगे मुख्यमंत्री और उनकी केबिनेट के मंत्री देश के राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव के प्रचार में इतना अधिक व्यस्त हो गए है कि उनके विभागों का सारा कामकाज अब सोशल नेटवर्किंग के जरिये निपटाए जा रहे है.
CM ने खुद भेजा है मंत्रियों को प्रचार के लिए
गौरतलब है कि वह भी ऐसे हालातों में यह बात सामने आयी है जब दिल्ली के सीएम और एलजी का झगड़ा जग जाहिर हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली कि आम आदमी पार्टी सरकार के कई मंत्रियों को स्वयं सीएम ने पंजाब और गोवा राज्यों में अपनी पार्टी कि सरकार बनाने को लेकर प्रचार के लिए भेज रखा है.
मंत्री बिना कुर्सी पर बैठे निपटा रहे हैं काम
बताया जाता है कि इसकी वजह से सरकार के कई मंत्री पिछले कुछ समय से अपने विभागीय कार्यालय में कुर्सी पर ही नहीं बैठ रहे हैं. इतना ही नहीं स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुजरात में कैंपेन की कमान खुद अपने मंत्रियों को दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली सचिवालय में कामकाज हो कैसे रहा है.
व्हाट्सएप पर निपटाए जा रहे है काम : जैन
फिलहाल मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली सचिवालय के काम व्हाट्सएप पर हो रहे हैं. उनसे जब सवाल पूछा गया कि दिल्ली किसके भरोसे चल रही है, तो मंत्री ने कहा, 'अभी हम तीन दिन बाहर थे, तो व्हाट्सएप पर सारे काम कर रहे थे. हम 365 दिन काम करते हैं, छुट्टी नहीं मनाते. आज से पहले मंत्री एक हफ्ते में दो दिन ही काम पर जाते थे.'
'आप' के मंत्री ने साधा PM पर निशाना
दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवाल पूछे जाने पर सत्येंद्र जैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्रा ओं को निशाना बनाने लगे. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री परसो कहां से आए और कहां पहुंचे, सबको पता होना चाहिए. अगर आपको लगता है कि दिल्ली में मंत्री के ना होने से काम रुक जाता है, तो प्रधानमंत्री हमेशा विदेश में रहते हैं, क्या काम नहीं रुकता? हालांकि मैं ये नहीं कहता की प्रधानमंत्री को विदेश नहीं जाना चाहिए.'