नई दिल्ली : नोट बनाने से 100 गुना ज्यादा आसान होता नकली सिक्के तैयार करना . यही वजह है कि जाली नोटों के बाद अब 10 रुपए के नकली सिक्के भी बाजार में है. राजस्थान, हरीयाणा , जयपुर और यूपी ही नहीं बल्कि देश कि राजधानी दिल्ली के बाजारो में कई जगह 10 रुपए के नकली सिक्के मिल रहे है .
कैसे बनता है 10 रुपए का नकली सिक्का
आरबीआई के जुड़े एक्सपट्रर्स कि माने तो 10 रुपए के नकली सिक्का बनाने के लिए एक लोहे कि डाई तैयार की जाती है एक सांचे में मेटल को लिक्विड के रुप में डाला जाता है , दूसरी सांचे का उस पर दबाव बनाकर जाली सिक्का तैयार किया जा सकता है . ये काम 4 *4 के कमरे पर भी संभव है. एक सिक्का तैयार होने में करीब 15 सेकंड का समय लगा होगा.
असली सिक्का कैसे बनता है ?
OUTER RING - metal composition(Aluminium Bronze) -
Copper:92%
Aluminium:6%
Nickel: 2%
CENTRE PIECE METAL COMPOSITION(Cupro Nickel) -
Copper:75%
Nickel: 25%
एसीबी ने आरबीआई को सौपी थी रिपोर्ट
आपको बता दें राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने पिछले दिनों कुछ संदिग्ध सिक्के आरबीआई को भेजे थे . हालांकी अभी तक आरबीआई ने इस पर मुहर नहीं लगाई है भरतपुर थाना में तैनात सीओ आवडदान रन्तु ने कहा कि शहर में नकली सिक्के पहुंचे है लेकिन निर्माण का को मामला सामने नहीं आया है.