नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया लोगों को 500 और 1000 के बंद हो चुके नोटों को जमा करने का एक और मौका दे सकता हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन नोटों को बैंकों में जमा करने का एक लिमिटेड मौका दिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को लगातार लोगों की ओर से यह अनुरोध किया जा रहा था कि वह इन नोटों को जमा करने की तय समय सीमा 30 दिसंबर तक जमा नही कर पाए हैं। अब आरबीआई इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
कई लोगों ने सीबीआई से भी जांच के दौरान इसका अनुरोध किया था। उनका कहना था कि 500 और 1000 के नोट जमा करने का उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए। आरबीआई के सूत्रों का कहना है कि आरबीआई ईमानदार लोगों की परेशानी को देखते हुए यह मौका दे सकता है। .
गौरतलब है कि 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। तब कहा गया था कि लोगों के पास अभी 500 और 1000 के नोट कुल करेंसी सर्कुलेशन का 86 प्रतिशत है।