दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने पर केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नोट बंद करने के बाद धीरे-धीरे सबूत सामने आ रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि जिन बैंकों के ग्रोथ पहले कम थी अचानक कैसे बढ़ गई? केजरीवाल ने दावा किया है उनके पास सरकार के खिलाफ सबूत हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बैन करके बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक वीडियो है जिसमें तमाम आंकड़े दर्ज हैं. केजरीवाल का दावा है कि आंकड़े सरकार की पोल खोलते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटों पर पाबंदी लगाए जाने से पहले ही बीजेपी के नेताओं को इसकी जानकारी थी और उन्होंने समय रहते अपना काला धन ठिकाने लगा दिया है. पिछले 3 महीने में हजारों करोड़ रुपया बैंकों में जमा किया गया.
केजरीवाल ने कहा डॉलर को 2000 के नोट से बदला जा रहा है. भारी मात्रा में पैसे बैंक में डिपॉजिट हो रहे थे. कालेधन वाले सोना, डॉलर खरीद रहे हैं. मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक कालेधन के ऊपर नहीं है, आम जनता के भरोसे से जोड़े हुए सेविंग्स पर स्ट्राइक है.