दिल्ली : देश के हर शहर हर कस्बे मे दो-दो हजार रू की निकासी को लेकर बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस तक मे सुबह के 3 बजे से लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है. कई शहरों से बैंको के बाहर मारपीट और लाठी चार्ज की खबरें आ रही है.
बड़े शहरों के व्यापार िक केंदो मे नकदी की किल्लत होने के कारण बाजार ठप है ज्यादातर शहरों की मंड़ी और मार्केट बंद है. उधर देश जहां कालेधन की बुलेट निगलने को मजबूर है तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलेट ट्रेन के ठाठ ले रहे है. जापान मे PM मोदी के बुलेट ट्रेन मे सफर करने की तस्वीरे न्यूज चैनल पर देखी जा सकती है ऐसा बताया जा रहा है.
प्रधाममंत्री जापान के कोबे शहर में कावासाकी की उस फैक्टरी को देखने गये जहां बुलेट ट्रेन का निर्माण किया जाता है. मोदी इसी बुलेट ट्रेन को जापान से भारत लाना चाहते है. भारत मे बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक दौड़ाने की रेल मंत्रालय की योजना है.
इधर विपक्ष के नेता और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि इतना बड़ा फैसला करने के बाद मोदी को तुरंत विदेश दौरे पर नही जाना चाहिये था अरविंद केजरीवाल ने कहा कालेधन को लेकर जो ऐलान मोदी ने मंगलवार की शाम को किया उसके बाद से देश से आम आदमी प्रभावित हुआ है.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटों पर पाबंदी लगाए जाने से पहले ही बीजेपी के नेताओं को इसकी जानकारी थी और उन्होंने समय रहते अपना काला धन ठिकाने लगा दिया है. पिछले 3 महीने में हजारों करोड़ रुपया बैंकों में जमा किया गया.
केजरीवाल ने कहा डॉलर को 2000 के नोट से बदला जा रहा है. भारी मात्रा में पैसे बैंक में डिपॉजिट हो रहे थे. कालेधन वाले सोना, डॉलर खरीद रहे हैं. मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक कालेधन के ऊपर नहीं है, आम जनता के भरोसे से जोड़े हुए सेविंग्स पर स्ट्राइक है.