लखनऊ : मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के रूप में सीएम आदित्यनाथ योगी के गोरखपुर प्रथम नगर आगमन पर विशाल नागररिक अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। महाराणा प्रताप इंटर कालेज प्रांगण में नौवजवान, बहिने, व्यापार ी एवं वरिष्ट नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बड़ी संख्या में पहुॅचे जनमानस ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। बड़ी संख्या में समितियों और कर्मचारियों ने भी अपने प्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत किया। अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी ने कहा अब यह उत्तर प्रदेश अराजकता और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा । महिलाओं का सम्मान तथा युवाओं को रोजगार मिलेगा। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। आतंकवाद को समाप्त किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का ध्येय सबका साथ-सबका विकास को बुलंद करते हुए हर नागरिक को उसका अधिकार दिया जायेगा। प्रदेश के अंदर एंटी रोमियो दल के तहत समाज में महिलाओं को अपमानित करने का कार्य करने वाले को दण्डित किया जायेगा। अंत में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वालों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल, मंच पर उपस्थित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद शिव प्रताप शुक्ल, प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह, सुभाष यदुवंश, मुख्य प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित, सांसद शरद त्रिपाठी, पंकज चैधरी, कमलेश पासवान, हरीश द्विवेदी, जगदंबिका पाल, विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, संत प्रसाद, विधायक विपिन कुमार सिंह, विधायक शीतल पाण्डेय, संगीत देवी, महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पाठक, कार्यक्रम के सयोंजक डॉ धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिन्हा, जिला अध्य्क्ष जनार्दन तिवारी ने आभार व्यक्त तथा संचालन राहुल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा मुख्य रूप से अमिता गुप्ता, मीरा कुमारी, ममता गुप्ता, अनीता रानी से तथा मनोज कुमार मिश्र, सौरभ श्रीवास्तव, रवि प्रकश, इन्द्रमणि जितेंद्र चैधरी, अमित कनौजिया, अंकित, कपिल मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।