लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने जन औषधि केन्द्रों को विस्तार देने के योगी सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करने की दिशा मंे यह मील का पत्थर साबित होगी। प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि ‘‘मोदी जी का सपना, सबका स्वास्थ्य सुरक्षित रखना’’ के संकल्प को गति देती प्रदेश सरकार ने जन औषधि केन्द्रों से गरीबों को सस्ते इलाज की प्रतिबद्धता जाहिर की है।
बीजेपी नेता पाठक ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों की श्रृंखला से लोगों को 60 से 70 फीसदी कम दर पर दबाएं उपलब्ध होगी। यहां एक ओर सस्ती दवाओं से जनता को राहत देने की पहल की गई है वहीं प्रदेश में चल रहे सारे अवैध कार्यो पर नकेल कसने का काम भी शुरू हो चुका है। स्वच्छता को कमर कस चुकी प्रदेश सरकार ने पीएचसी और सीएचसी में सफाई के आदेश दिये है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने काफिले से एम्बुलेंस लौंटाकर सार्थक पहल की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी कार्यसंस्कृति अपनाकर जनकल्याण संकल्प के साथ संकल्पित प्रदेश सरकार ई-टेंडर के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है। बिचैलयां संस्कृति समाप्ति की जा रही है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की ओर ले जा रही प्रदेश सरकार के तेवर काबिले तारीफ है।