नई दिल्ली :facebook ने आज कई जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया था. खबरों के मुताबिक श्रद्धांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गये. जिसके चलते फेसबुक ने खेद जताते हुए इस भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही
दरअसल फेसबुक ने गलती से कुछ व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया.(DPA) facebook लेकिन बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुये इसे एक बड़ी गलती बताया.फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि बहुत थोड़े समय के लिये, श्रद्धांजलि वाला संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हो गये थे.
इतना ही नहीं, फेसबुक के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग को भी श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो गया.फेसबुक ने माना कि यह एक भयानक त्रुटि थी, इसे ठीक कर लिया गया है.खबरों के मुताबिक श्रद्वांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गये जिसके बाद फेसबुक ने इस पर खेद जताते हुए भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी.