देहरादून: सीएम हरीश रावत की घोषणा के बाद उरेडा ने रविवार को केदारावाला में सोलर लाइटें लगा दी। रात में ग्राम पंचायत जगमग होने पर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। कुछ दिन पहले सीएम रावत ने एक कार्यक्रम में परिवहन मंत्री नवप्रभात की मौजूदगी में कुछ ग्राम पंचायतों को सोलर लाइटों से जगमगाने का एलान किया था। जिसके बाद केदारावाला में 25 सोलर लाइटें लगा पूरा केदारवाला जगमागा उठा।
दरअसल सीएम ने एक सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंच से ही सोलर लाइट लगाने का एलान कर दिया था। जिसके बाद उरेडा के ग्रामपंचायत केडारवाला में ख़ुशी की लहर के बाद उरेडा ने ग्राम पंचायत केडारावाला में 25 सोलर लाइटें लगाई हैं। आदर्श ग्राम केदारावाला में सोलर लाइटें धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई हैं।
CM रावत को मिली जमकर तारीफ़
सोलर लाइट से रौशन होने पर ग्राम प्रधान इमरान खान ने कहा कि ग्राम पंचायत ने कम समय में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। ग्राम पंचायत सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों में शुमार हुई है। इस मौके पर उप प्रधान सीमा रावत, जातन देवी आदि मौजूद रहे। स्थानीय लोगों इस गांव में सोलर लाइट के चलते काफी ख़ुश थे। लोगों ने सीएम हरीश रावत की बहुत तारीफ़ भी की।