नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज ने आजकल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नींद हराम कर दी है। दरअसल मैसेज में जिक्र है उन्हें कुर्सी से हटाने की तैयारी का। जाहिर सी बात है नींद उड़ना लाजिमी है। शिवराज को सीएम की कुर्सी से उतारकर परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री बनाने का वायरल हुआ मैसेज सियासी गलियारे ही नहीं बल्कि आमजन में चर्चा-ए-खास है। अब इस मैसेज की सत्यता परखने के लिए सूबे के नेता केंद्र में बैठे अपने जान-पहचान के नेताओं के फोन की घंटी बजा रहे हैं। हालांकि इस मैसेज को अफवाह करार दिया जा रहा है। मगर कुछ बड़े नेता दबी जुबान इसे आगे सच बनने से भी इन्कार नहीं कर रहे।
शिवराज को यूपी चुनाव की कमान देने की बात
मैसेज के जरिए यह बात प्रचारित की जा रही कि एमपी के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह 40 दिन के लिए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। क्योंकि मोदी शिवराज चौहान को यूपी चुनाव की कमान सौंपने जा रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाया जा रहा है। क्योंकि फिलहाल भाजपा के मुख्यमंत्रियों में सबसे धुरंधर शिवराज सिंह चौहान ही हैं। अनुभव और कामकाज के मामले में मोदी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। चुनावी मैनेजमेंट में भी शिवराज माहिर माने जाते हैं। नोटबंदी के दौर में भी राज्य में हुए उपचुनाव में पार्टी की झोली में लोकसभा और विधानसभा की सीटें डालकर उन्होंने एक बार फिर इस हुनर को साबित किया। यही वजह है कि मोदी उनकी सेवा प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके यूपी चुनाव के लिए लेना चाहते हैं। चुनाव के बाद फिर मोदी शिवराज को मध्य प्रदेश की कमान सौंपेंगे।
समर्थक देने लगे बधाई तो भूपेंद्र बोले झूठी बात
जब 40 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भूपेंद्र के समर्थक गदगद हो उठे। उन्होंने भूपेंद्र को बधाई देना शुरू कर दिया। इस पर भूपेंद्र को अब सफाई देनी पड़ी है कि यह मैसेज फर्जी है। ऐसी कोई तैयारी नहीं चल रही है। फिर भी उनके समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ है। क्योंकि राजनीति में कुछ भी हो सकता है।