लखनऊ : अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी अमिताभ ठाकुर रविवार को पूर्वान्ह 10.20 पर एस एस पी लखनऊ मंजुल सैनी के कार्यालय पहुचे। एस एस पी कार्यालय में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
एक महिला द्वारा लगाये गए दुष्कर्म की जांच काफी लंबे समय से लंबित है। जांच में हो रहे विलम्ब से त्रस्त अमिताभ ठाकुर ने तीखे शब्दो का प्रयोग करते हुऐ अपने को गिरफ्तार करने पर बल दिया। दोपहर 11 बजे अमिताभ ठाकुर ने एस एस पी मंजुल सैनी से मुलाकात कर गिफ्तारी करने की बात कही।
अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने पुलिस की कार्य शैली पर तंज कसते हुऐ गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। अमिताभ ठाकुर का आरोप था कि 16 माह बाद भी पुलिस रोबोट की तरह काम कर रही है। 16 माह से सिर्फ पर्ची काटने का काम ही हो रहा है। ना पीड़िता आती है और ना उसका बयान दर्ज होता है। घटना स्थल का निरीक्षण भी नहीं हुआ है।
एस एस पी मंजुल सैनी ने दो माह का समय देने की बात कही। अमिताभ ठाकुर का कहना था कि यदि मै दोषी हूँ तो मेरे विरुद्ध कार्यवाही कर मुझे जेल भेज दे नहीं तो झूठा आरोप लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करे। अन्त में दो माह के समय के स्थान पर एक माह में जांच पूरी कर देने के, एस एस पी के,आश्वासन के बाद अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी सहित एस एस पी कार्यालय से वापस गए।