नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर आई है. जहां मरने के बाद भी दबंगों का कहर झेलना पड़ा है. दरअसल ऊंची जाती के दबंग ने अपने जमीन से होकर शव यात्रा को गुजरने नहीं दिया. जो रास्ता था वो पानी में डूब चुका था. इसलिए मजबूरी में परिजनों को तालाब के रास्ते शव यात्रा को ले जाना पड़ा.
डूब गई थी सड़क
जिस सड़के से होकर लोग आम दिनों नें सफर करते थे वो सड़क भारी बारिश की वजह से डूब गई थी. सड़क डूबने के बाद शमशान घाट जाने के लिए खेत का रास्ता बचा था. लेकिन जिस खेत से होकर गांववाले गुजरते थे वो खेत एक दबंग का था. शर्मनाक बात है कि उसने दबंगई ऐसे वक्त में दिखाई जब इंसानियत के नाते उसे आगे आकर मदद करनी चाहिए थी.
तालाब से गुजरी शवयात्रा
शवयात्रा को रोकने के बाद पहले तो परिजनों ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो मजबूरी में परिजनों को शवयात्रा तालाब से होकर लेजानी पड़ी. क्योकि उस तालाब के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था जिधर से होकर शव यात्रा को ले जाया जा सके.