आगराः जिस बाप ने पाल-पोसकर बड़ा किया और जिंदगी में एक मुकाम दिया, उसी बाप को बुढ़ापे में कलयुगी बेटे ने ठोकर मार दी। घर से बाहर कर दिया। अब लाचार बाप सड़क पर खुले आसमां के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर है। तस्वीर में सड़क किनारे चारपाई पर निराश बैठे बुजुर्ग का नाम है मुन्नालाल मिश्रा। यूं तो वह अरबों के मालिक हैं, मगर लालची बेटे ने उनकी जिंदगी भिखारियों से भी बदतर कर दी है।
आगरा में बाजार के हैं मालिक
मुन्नालाल मिश्रा की आगरा के कमला नगर में मेन मार्केट और तीन आलीशान कोठियां हैं। पहले बेटे ने झांसा देकर मार्केट को अपने नाम कराया और फिर बेच दिया। तीनों कोठियों को अपने नाम कराने के लिए मां नीलम को मनोरोगी साबित कर दिया। मां को पागलखाने भेज दिया। इसके बाद बेटे ने बहन को भी घर से बाहर कर दिया। मुन्नालाल की बेटी अब अपनी बड़ी बेटी के घर पर रहने को मजबूर है। यह कहानी है कि किस तरह से संपत्ति के लालच में पड़ा बेटा अपने मां-बाप और बहन समेत सभी की हंसती- खेल ती जिंदगी को नरक बना देता है।