नई दिल्ली : राष्ट्रवाद के नाम पर अक्सर विरोधियों को निशाने पर रखने वाली भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिन्दू परिषद अब इसी मुद्दे पर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रेदश के सतना में बीजेपी कार्यकर्ता की ISI जासूसी कांड में गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया।
आम आदमी पार्टी ने सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस बयान का सहारा लिया जिसमे उन्होंने कहा था कि ''आतंकियों के खिलाफ सेना के ऑपरेशन के दौरान जो लोग बाधा पहुंचाते हैं उन्हें आतंकियों के लिए काम करने वाला ही माना जाएगा''। आप नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सेना प्रमुख की ये बात बीजेपी पर सही बैठती है।
जासूसी कांड में विहिप कार्यकर्ता का भी नाम
आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार जासूसी कांड में एटीएस की गिरफ्त में आए सतना के बलराम सिंह का विश्व हिन्दू परिषद से कनेक्शन सामने आया है। उसने फरवरी, 2015 में विराट हिन्दू सम्मेलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
यह सम्मेलन विश्व हिन्दू परिषद स्वर्ण जयंती महोत्सव समिति की ओर से सतना में आयोजित किया गया था। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया समेत कई स्थानीय लोगों के साथ उसकी तस्वीर सामने आई है।
वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए बलराम के बेहद करीबी सतना के गौ रक्षा प्रमुख आशीष सिंह को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पद से हटा दिया है। वीएचपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये भी माना है कि हिंदू संगठनों को बदनाम करने के लिए आईएसआई अपने गुर्गों को संगठन से जोड़ने की साजिश कर रहा है।