लखनऊ : पंद्रह हजार रुपये की धनराशि वाली आरके शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट चेस चैंपियनशिप के एक्स स्टूडेंट वर्ग में सभी संभावित 5 अंकों के साथ पवन बाथम चैंपियन बने. जबकि फर्रुख इमामुद्दीन और कुलदीप शंकर दोनों ने 4-4 अंक अर्जित किये. लेकिन टाई ब्रेक स्कोर में फर्रुख द्वितीय तथा कुलदीप तृतीय स्थान पर रहे. टीम चैंपियनशिप में बीएसएनवी पीजी कॉलेज को प्रथम, कैनिंग कॉलेज को द्वितीय तथा कानपुर विश्विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
वैभव कुमार बने विजेता
बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रेजेंट स्टूडेंट्स की बॉयज केटेगरी में कैनिंग कॉलेज के वैभव कुमार 4.5 अंकों सहित विजेता घोषित किये गए. कैनिंग कॉलेज के एस.शेखर, श्री जेएन.पीजी कॉलेज के अनुराग कुमार, नेशनल पीजी कॉलेज के वैभव वर्मा, लुच्क्नोए पब्लिक कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज के रितिकेश तथा कैनिंग कॉलेज के साद बक्श सिद्दीकी सभी 4-4 अंक अर्जित कर टाई ब्रेक के चलते दूसरे से छठे पायदान पर रहे. टीम स्पर्धा में कैनिंग कॉलेज की टीम विजेता रही जबकि नेशनल पीजी कॉलेज तथा बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे.
गर्ल्स केटेगरी में श्रद्धा सक्सेना चैंपियन बनी
प्रेजेंट स्टूडेंट्स की गर्ल्स केटेगरी में बीएसएनवी पीजी कॉलेज की श्रद्धा सक्सेना चैंपियन बनी. नारी शिक्षा निकेतन पी.जी कॉलेज की अंचल वर्मा तथा आरती चौधरी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहीं. टीम चैंपियनशिप पर नारी शिक्षा निकेतन पी.जी कॉलेज ने कब्ज़ा जमाया जबकि बीएसएनवी पीजी कॉलेज की टीम उप विजेता रही.