मलेशिया : भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा शानदार प्रदर्शन पर रही है। भारत ने आज लीग मैच में अपने कड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर 3-2 से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने मुकाबले के शुरुआत से ही भारतीय डिफ़ेन्स को भेदने की कोशिश की लेकिन भारतीय डिफ़ेन्स ने अपना धैर्य नही खोया। भारत की ओर से प्रदीप मोर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 13वें मैच में पहला गोल दागते हुए 11वें मिनट में भारत को बढ़त डोला दी।
वहीँ पकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद इरफान गोल कर 2-1 की बढ़त दिला दी। भारत की रूपिंदर पाल सिंह ने 43वें मिनट में भारत के एकमात्र पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि रमनदीप ने तलविंदर सिंह के क्रॉस पर अगले ही मिनट गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब भारत के तीन मैचों में सात अंक हो गए हैं। भारत ने अपने पहले मैच में जापान को 10-2 से हराया था, जबकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ शनिवार को 1-1 से ड्रॉ खेल ा था। दो बार के गत चैंपियन पाकिस्तान को मेजबान मलेशिया के खिलाफ पहले मैच में 2-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में उसने दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराया। राउंड रोबिन चरण के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।