दिल्ली : रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. रियो ओलिंपिक के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहीं साक्षी 60 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान की अयोउलिम कासिमोवा को 15-3 से हराकर फाइनल में पहुंचीं.
इस जीत के साथ ही साक्षी का टूर्नामेंट में कम से कम रजत पदक जीतना पक्का हो गया है. फाइनल शुक्रवार शाम को खेला जाएगा. बड़ी बात ये है कि साक्षी के साथ 55 किलोग्राम वर्ग में विनीश फोगाट और 69 किलोग्राम वर्ग में दिव्या काकरान ने भी फाइनल में जगह बनाई है.
तीनों ही पहलवानों का मुकाबला जापान की महिला पहलवानों से होगा. इसके अलावा दो महिला पहलवान पिंकी (53 किलोग्राम वर्ग) और रित फोगाट (48 किलोग्राम वर्ग) कांस्य पदक के लिए अपने मुकाबले खेलेंगी. अहम ये भी है कि साक्षी की टक्कर रियो की ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ी जापान की 63 किलोग्राम में गोल्ड मेडल विजेता रिसाको कवाई से होगी.
रियो में 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्य जीतने वाली साक्षी के लिए ये मुकाबला आसान नहीं होगा. रिसाको कवाई 2015 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का कांस्य भी जीत चुकी हैं. साक्षी के फॉर्म को देखते हुए जानकार ये भी कह रहे हैं कि वो दिल्ली में कुश्ती का एक नया इतिहास कायम कर सकती हैं.