पटना : यहां के कैमूज जिले में एक इंजीनियर दूल्हे के दोस्तों द्वारा दुल्हन के दरवाजे पर की गई फायरिंग महंगी पड़ गई. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जयमाला के स्टेज से उतर कर अपने कमरे में चली गई. वहीं से मेसेज भेजावा दिया कि वह ऐसे युवक से शादी नहीं कर सकती, जिसके साथी और घर वाले कानून तोड़ते हों.
हुड़दंगियों के घर जाना मंजूर नहीं : दुल्हन
दुल्हन को समझाने-बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. आखिर में बारात बगैर दुल्हन के वापस लौट गई. दरिहट थाना क्षेत्र के मझियांव गांव में बुधवार की रात बारात आई थी. कैमूर जिले के लालापुर से बारात आई थी. इंजीनियर सुभाष राज की शादी नहीं हो पाने का सबब उसके दोस्त ही बने, जो जयमाला की रस्म के समय फायरिंग कर रहे थे. इससे पहले द्वार पूजा के समय भी डीजे पर नाचते वर पक्ष के लोगों ने हुड़दंग किया. बीच-बीच में फायरिंग भी कर रहे थे. सामने स्टेज पर जयमाला लिए दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. आखिर में सारा तमाशा देख शादी से इनकार कर दिया.
इंतजार सुबह तक- दूल्हे के साथ आए रिश्तेदार दरवाजे पर बैठे रहे
दूल्हे के दोस्तों द्वारा किए गए हुड़दंग और फायरिंग से नाराज दुल्हन को रात भर रिश्तेदार मनाते रहे. दूल्हा उसके अन्य रिश्तेदार शादी के इंतजार में दरवाजे पर बैठे रहे. फिर भी दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई. उसने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे हुड़दंग करने वालों को बढ़ावा देने वाले घर में मैं नहीं जा सकती, भले ही जीवन भर यू हीं कुंवारी बैठी रहूं.
हद कर दी-दुल्हन के भाई की कनपटी के पास से निकल गई एक गोली
हदतो तब हो गई जब दूल्हे के दोस्तों द्वारा की गई फायरिंग में से दुल्हन के बगल में खड़े उसके भाई की कनपटी के समीप से दनदनाते हुए निकली. इससे नाराज दुल्हन चुपचाप जयमाल लिए. स्टेज से उतरकर वापस कमरे में चली गई. इधर दुल्हन पक्ष द्वारा लगातार मना करने के बाद भी दूल्हे के दोस्त फायरिंग करते रहे हुड़दंग मचाते रहे.