नई दिल्ली: आपने सोशल मीडिया पर मोदी भक्त शब्द तो कई बार सुना होगा लेकिन उनका असली भक्त कौन है ये शायद ही समझ में आया हो। लेकिन शाहजहांपुर के रहने वाले 12 साल के कार्तिक से मिलकर आप कह ही देंगे की यही है मोदी जी का असली भक्त। आठवीं में पढ़ने वाले इस मोदी भक्त कार्तिक ने अपने घर में पीएम मोदी की तस्वीर बनवा रखी है और वो हर दिन रोज पीएम मोदी की इस तस्वीर की पूजा करता है। इतना ही नहीं उसने मोदी जी के लिए कई गाने भी लिखे हैं।
क्या है कार्तिक की तमन्ना
कार्तिक पीएम मोदी को भगवान की तरह मानते हैं। 12 साल के कार्तिक की तमन्ना प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने की है। उसकी तमन्ना एक बार मोदी को पास देखने और उनसे मिलने की है। कार्तिक पीएम मोदी का इतना बड़ा प्रसंशक है कि वो जब तक मोदी की पूजा नहीं कर लेता तब तक वो खाना तक नहीं खाता। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के लिए गीत भी तैयार किया है। अब ये गीत उनको सुनाना चाहता हूं और उनका आशीर्वाद लेना चाहता हूं।
मोदी ही करेंगे आतंकवाद का सफाया
मोदी के इस भक्त का कहना है कि पीएम मोदी जैसा कोई नहीं है। वो ही एक ऐसे प्रधानमन्त्री हैं जो देश को आगे तक ले जायेंगे और आतंकवाद का सफाया भी मोदी सरकार ही करेगी। पीएम मोदी ही देश का विकास करेंगे।
पिता भी करते हैं बेटे की मदद
कार्तिक के पिता संजीव ने कहा कि बेटे की मोदी के प्रति चाहत को देखकर परिवार वाले भी उसकी पूरी मदद करते हैं। कोतवाली क्षेत्र के बीबीजई मोहल्ले के रहने वाले संजीव सक्सेना प्राईवेट नौकरी करके अपने बेटे कार्तिक को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दे रहे हैं। कार्तिक आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। पिता संजीव ने बताया कि सुबह उठने के बाद भगवान के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी पूजा करता है। उनका कहना है कि एक बार उसका बेटा नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहता है। कार्तिक की इच्छा है कि एक बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद और उनके ऊपर और बीजेपी पार्टी पर लिखे गीत सुनाना चाहता हूं।