नई दिल्ली : पंजाब के पंचकूला के जंगलों में मिसाइल बम मिलने से चारों तरफ दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि मोरनी इलाके की ओर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले बोरवाला गाँव के जंगलों में यह मिसाइल पायी गयी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस मिसाइल के मिलने के बाद पंजाब पुलिस के होश उड़ गए हैं. राज्य के पुलिस निदेशक ने सूबे के समस्त पुलिस अफसरों को सतर्क रहने का फरमान जारी कर दिया है.
आकाश से कैसे टपका मिसाइल बम
मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है यह मिसाइल मोरनी के रिहायशी इलाके से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगलों में आसमान से गिरी बताई जा रही है. लेकिन अभी तक इस बता का कुछ भी पता नहीं चला है कि मिसाइल आसमान में कैसे पहुंची और फिर वहां से कैसे नीचे गिरी. सूत्रों के मुताबिक गुरूवार की रात को ग्रामीणों ने एक आवाज सुनी थी, जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना ग्रामीणों ने दी थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने जो देखा उसे देखकर पंजाब पुलिस के होश ही उड़ गए. जिसके बाद तत्काल चंडी मंदिर थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने आला अफसरों दी. इसके बाद यह जानकारी सेना, वायुसेना और आईटीबीपी को दी गयी. इसके बाद से तीनों (सेना, वायुसेना और आईटीबीपी) के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुट गए है.
6 फुट लम्बी और 1 फुट चौड़ी है मिसाइल
बता दें कि मोरनी के जंगलों में जो मिसाइल मिली है. उस मिसाइल की लंबाई तकरीबन 6 फुट है. जबकि इसकी चौड़ाई यानी इसका डायामीटर तक़रीबन1 फुट का है. इस मिसाइल बम का वजन तक़रीबन 5 क्विंटल के आस पास बताया जा रहा है. बहरहाल पंजाब पुलिस अब इस इलाके में और राज्य के महत्वपूर्ण पर हर आने-जाने वाले पर अपनी नजर गड़ाए हुए है. इसके साथ पाक के बॉर्डर से लगे इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है.