नई दिल्ली : भारतीय उद्दयोगपति गौतम अडानी का ऑस्ट्रेलिया के क़्वींसलैंड में चल रहा कोल प्रोजेक्ट रोज-रोज नई मुसीबतों से जूझ रहा है। क़्वींसलैंड में अब उनके कोल प्रोजेक्ट के खिलाफ वहां कई हस्तियां मशहूर हस्तियां सामने आ गई हैं। इनमे मशहूर क्रिकेटर इयान चैपल और ग्रेग चैपल भी शामिल हैं।
अडानी के इस प्रोजेक्ट को क़्वींसलैंड सरकार से भी हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन कई संगठन अब भी इसका विरोध कर रहे हैं। 21.7 अरब डॉलर की यह परियोजना इसी साल शुरू हुई थी। चैपल बंधुओं ने गौतम अडानी को खुला पत्र लिखा है जिसमे लोगों के विरोध का जिक्र का किया गया है।
पत्र में लिखा गया है कि इस कोयला खदान से खननकर्मियों के स्वास्थ्य के अलावा जलवायु को खतरा हो सकता है। इयान चैपल ने कहा, 'इस कोयले की खान से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों पर असर पड सकता है।
पूर्व आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों के अलावा लेख क रिचर्ड फ्लानागन और टिम विंटन, टेलस्ट्रा चेयर जान मुलेन और बैंकर मार्क बरोज ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पत्र अडानी के गुजरात के मुख्यालय में पहुंचाया जाएगा। इस पत्र में अडानी से अपील की गई है कि वे नई परियोजनाओं में निवेश करें।