लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की अचानक तबीयत क्यों बिगड़ गयी. बताया जाता है कि कल तक ठीक ठाक दिख रहे मौर्य कि तबीयत उस वक्त से बिगड़ गयी. जब से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें यूपी के लिए CM का चेहरा खोजने कि जिम्मेदारी सौंपी है. फिलहाल मौर्य का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. इस वजह से उनको आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है.
क्यों बिगड़ी प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत ?
आपको बता दें कि समर्थक मौर्य को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लगता है मौर्य का नाम सीएम की रेस से बाहर हो गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केशव मौर्य को सीएम चुनने की जिम्मेदारी दे दी है और मौर्य कह रहे हैं कि जब मुझे जिम्मेदारी मिली है तो भला मैं अब अपना नाम कैसे लूं? बताया जाता है कि मौर्य यूपी का CM बनने का सपना विधानसभा चुनाव के पहले से लगाए हुए थे. लेकिन जब उनसे ही अमित शाह ने CM चुनने के लिए बेहतर नाम का सुझाव पेश करने के लिए कह दिया तो वह भला अपना नाम कैसे उन्हें दे सकते थे. नतीजतन उनकी घबराहट बाद गयी. जिसके चलते मौर्य का ब्लड प्रेशर बढ़ गया.
आदित्यनाथ भी सीएम पद के दावेदार
गोरखपुर के सांसद आदित्यनाथ भी प्रबल दावेदार हैं. आदित्यनाथ कह रहे हैं कि गोवा, मणिपुर का मामला निपट गया है. अब यूपी का भी निपट जाएगा. इन दोनों नेताओं के अलावा कानपुर के महाराजगंज से विधायक सतीश महाना भी एक दावेदार हैं. महाना सात बार के विधायक हैं और जब से उनका नाम रेस में आया है तब से उनके घर आने जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है.
बीजेपी सीएम को लेकर कर रही है विचार
सीएम चुनने में देरी को कुछ लोग खरमास से जोड़कर भी देख रहे हैं. हालांकि धर्म के जानकार कह रहे हैं कि इस खरमास में विवाह को छोड़कर कोई भी शुभ काम हो सकता है. खरमास का महीना 13 अप्रैल को खत्म होगा. लेकिन लगता नहीं कि खरमास कोई वजह है. असल में एक तो इतने दावेदार हो गये हैं ऊपर से इतना बड़ा बहुमत मिला है इसलिए पार्टी सोच विचारकर कोई फैसला करना चाह रही है.