लुधियाना : पंजाब के कई बड़े शहरों की संपत्तीया बैकों में गिरवी रखने वाले अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने एक बार फिर पंजाब के लोगो के साथ छल करने का प्रयास किया है.
पंजाब के डिप्टी सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लुधियाना में कहा अगर उनकी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई तो वो अमेरिका और कनाडा में 1 लाख एकड़ जमीन खरीदेगे. सरकार विदेश में खरीदी गई इस एक लाख एकड़ जमीन को पंजाब के उन किसानों को अलोट करेगी. जो अमेरिका या कनाडा जा कर बसना चाहते है. इस जमीन का उपयोग पंजाब से विदेश जाने वाले बेरोजगार युवा भी कर सकते है. और किसानी के लिए भी अमेरिका मे इस जमीन का इस्तेमाल हो सकता है.
यह पहला मौका है जब देश की किसी राज्य सरकार ने सरकारी खजाने से विदेश मे जमीन खरीदने की बात कही है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल ने अमेरिका और कनाडा में जमीन खरीदने का जो बड़ा वायदा किया है. उसका मकसद पंजाबियों में विदेश जाने की ललक है. इस ललक को भुनाने की कोशिश अकाली दल ने इस चुनाव मे की है.
गौरतलब है कि 10 साल के अकाली-बीजेपी सरकार में पंजाब एक बेहद खराब आर्थिक स्थिती के हालातों से गुजर रहा है. 2.5 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूबे पंजाब की सरकारी तिजोरी बिल्कुल खाली हो चुकी है. जिनमे ज्यादातर योजनाये पैसो के हिसाब से विफल रही है. सरकार ने जरूरी कामकाज कई बार बैकों से ऑवरड्राफ्ट लेकर पूरे किये है. ऐसी स्थिति में अकाली दल के इस नये दांव को पंजाब की जनता किस तरह लेती है ये तो चुनाव परिणाम आने पर ही पता लग पायेगा.