नई दिल्ली: राजस्थान के जालोर शहर में एक कंपनी में बंद ऑफिस में शराब पार्टी चल रह थी। बाहर ताला लगा था। लेकिन अंदर पार्टी चल रही है इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने छापा मारा तो अंदर कंपनी के अफसरों के साथ दो महिलाओं के साथ चार लोगों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मारा छापा
गुप्त सूचना पर पुलिस ने जालौर के वन वे रोड पर स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा। जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो ऑफिस की बिल्डिंग के बाहर से ताला लगा हुआ था। इस पर पुलिस ने इंश्योरेंस कंपनी के सहायक शाखा प्रभारी को ऑफिस की चाबी लेकर बुलाया और ताला खुलवाया जहां अंदर अधिकारी दो महिलाओं के साथ अधिकारी शराब पार्टी कर रहे हैं।
पाई गई आधा दर्जन खाली बोतलें
पुलिस की टीम जब बिल्डिंग के अंदर गई तो फर्स्ट फ्लोर पर बीयर की आधा दर्जन खाली बोतलें और दो महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस ने दफ्तर में डेवलपमेंट ऑफिसर हनुमान सिंह राठौड़ समेत दोनों महिलाओं से पूछताछ की मगर वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस डेवलपमेंट ऑफिसर और दोनों महिलाओं के साथ सहायक शाखा प्रभारी को जीप में बिठाकर पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस ने चारों लोगों को धारा 151 और 109 के तहत गिरफ्तार किया गया है।