मुंबई : होली के मौके पर 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के ट्रेलर की एक रिलीज कर दी गई. इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. 16 मार्च गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलिज किया जाएगा. बता दें अभिनेता राणा दग्गुबाती इस फिल्म में भल्लादेव के रोल में हैं.
राणा दग्गुबाती ने अपने ट्विटर एकाउंट से सोमवार को 12 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में प्रभास की खून बहते एक झलक दिखाई गई है, जिन्होंने फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाया है.