देहरादून : बिहार के पूर्व मंत्री की बेटी से रेप करने और हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का आरोप अपने बायफ्रेंड निखिल पर लगया था. पटना पुलिस की एसआईटी ने निखिल प्रियदर्शी को उत्तराखंड से अरेस्ट किया है. निखिल और उसके रिटायर्ड आईएएस पिता के साथ पौड़ी गढ़वाल से अरेस्ट किया. गर्लफ्रेंड ने निखिल और उसके दोस्तो पर रेप और मारपीट का आरोप लगाया है.
.
निखिल और उसके रिटायर्ड IAS पिता ऑडी कार से कहीं जा रहे थे
फरार चल रहे निखिल का बड़ा भाई मनीष बीते शनिवार को पटना से दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचा. इस दौरान वहां पहले से मौजूद एसआईटी टीम ने मनीष को अरेस्ट कर लिया. मनीष से हुई पूछताछ के बाद निखिल के तीन और दोस्तों को अरेस्ट किया गया.इन लोगों से हुई पूछताछ एसआईटी टीम को निखिल की लोकेशन का पता चला. मंगलवार सुबह निखिल और उसके रिटायर्ड आईएएस पिता श्याम बिहारी सिंह पौड़ी गढ़वाल में अपनी ऑडी कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान दोनों को अरेस्ट किया गया.
क्या है मामला
रेप विक्टिम नेहा के मुताबिक निखिल और उसके बीच प्रेम संबंध थे . लेकिन, निखिल ने उसे शादी का धोखा देकर संबंध बनाया था . विक्टिम ने राज्य कांग्रेस के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट ब्रजेश पांडेय पर भी जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है . सीआईडी-एसआईटी ने इसकी जांच की है। जांच और पीड़िता के कोर्ट में दिए बयान के आधार पर सीआईडी ने ब्रजेश का नाम भी सेक्स रैकेट केस में जोड़ दिया था . विकिट्म महिला के मुताबिक निखिला और ब्रजेश पांडेय मिलकर शहर में सेक्स रैकेट चलाते है उनके सेक्स रैकेट में 100 से ज्यादा लड़कियां शामिल है.