नई दिल्ली: उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई करवाई नहीं हुई। इस बार पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ कैमरे पर कैद हो गई। जम्मू कश्मीर के हिरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की जिसे बीएसएफ ने मुस्तैदी से असफल कर दिया।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब पौने बारह बजे चार से छह आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश की, इन्होने जवानों पर हमला भी किया। जवानों के वाहन पर आरपीजी से हमला किया गया। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कारवाई करते हुए गोलीबारी की। जिसमे सारे पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा, हमारी तरफ सबकुछ ठीकठाक है।
दुम दबाकर भागे आतंकी
कैमरे में कैद थर्मल इमेज में आतंकी बीएसएफ चौकियों पर गोलियां और बम बरसाते हैं। जिसका भारतीय सुरक्षा बल भी माकूल जवाब देती है। आप इस वीडियो में दिख सकते हैं कि ये हथियारबंद घुसपैठिये भारतीय सीमा के अंदर आ जाते हैं। ये सब करीब 150 मीटर तक आ जाते हैं और सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग करते हैं। सीमा सुरक्षाबलों के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
देखें वीडियो