लखनऊ : यूपी में हो रहे विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण का मतदान आगामी रविवार को होना है। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसी दिन मतदान होगा। लखनऊ की पहचान कभी देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेयी के संसदीय क्षेत्र के रूप में रही। वह लगातार पांच बार लखनऊ से सांसद रहे। लेकिन अब जब लखनऊ में मतदान होने वाला है तो वाजपेयी इस बार भी मतदान नही कर पाएंगे।
वाजपेयी ने आखिरी बार 2004 में मतदान किया था। उसके बाद वह वर्ष 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव और साल 2009 तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में स्वास्थ्य कारणों से वोट नहीं डाल सके। अटल भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक हैं और सन् 1968 से 1973 तक वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सन् 1955 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सन 1957 में बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुँचे।