नई दिल्ली: आपने देश में बाबाओं की कहानियां और किस्से बहुत सुने होंगे। लेकिन ऐसा शायद ही देखा और सुना होगा। हरियाणा के पानीपत में बाबा राम रहीम के कहने पर चार लाख से ज्यादा अनुयायियों ने नाले मे छलांग लगा दी। बाबा राम रहीम ने ठीक एक साल पहले 1 सितंबर 2015 को पानीपत में महासफाई अभियान चलाया था, जिसमें 4 लाख अनुयायियों ने 7 घंटे में शहर की सड़कों, नालों को साफ किया था। 6 राज्यों से आए अनुयायियों ने सफाई की। बता दें डेरा सच्चा सौदा के देश-विदेश में करीब 5 करोड़ से ज्यादा अनुयायी बताए जाते हैं। अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बाबा के आश्रम फैले हुए हैं।
लगाए गए थे 300 ट्रैक्टर, 50 जेसीबी और 50 टैंकर
इस सफाई अभियान को सफल बनाने मे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने बहुत मेहनत की। इसमे 300 ट्रैक्टर, 50 जेसीबी व 50 टैंकर लगाए गए थे।1200 मीट्रिक टन कूड़ा निकालकर डंपिंग स्टेशन पर डाला गया। इस पूरे अभियान को खुद डेरा मुखी ने मॉनीटर किया था।
50 लाख खर्च चुका था प्रशासन
डेरा समर्थकों ने पानीपत की गंदगी को झेलने वाली ड्रेन-1 तक को साफ कर दिया। इस ड्रेन को साफ करने के लिए जिला प्रशासन ने 50 लाख खर्च किए थे इसके बाद भी यह ड्रेन साफ नहीं हो पाई थी। बाबा के अनुयायियों ने खुद ड्रेन के अंदर उतरकर कीचड़ और कचरे को साफ किया।