नई दिल्ली : बाबा रामदेव के चेले और पतंजलि आयुर्वेद के प्रमोटर आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे अमीरों में शामिल हो गए हैं. चीनी मैगजीन हुरुन के दावे के मुताबिक बालकृष्ण के पास 25 हजार 600 करोड़ की प्रॉपर्टी है.
देश के अमीरों में बालकृष्ण 25वें नंबर पर
मैगजीन ने 339 भारतीयों की ‘इंडिया रिच लिस्ट-2016’ में उन्हें 25वें नंबर पर रखा है. बालकृष्ण को लेकर यह दावा चौंकाने वाला है, क्योंकि कुछ समय पहले रामदेव ने पतंजलि का टर्नओवर 5 हजार करोड़ रु. बताया था. 5 साल पहले बालकृष्ण ने कहा था कि उनके पास बैंक अकाउंट तक नहीं है.
पतंजलि में बालकृष्ण के 94 फीसदी के शेयर
पतंजलि में बालकृष्ण की 94 फीसदी शेयर होल्डिंग है. बाबा रामदेव पतंजलि से सिर्फ प्रमोटर के तौर पर जुड़े हैं. बालकृष्ण पर यूपीए सरकार के दौरान नागरिकता के मुद्दे पर सीबीआई ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया था. बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.