नई दिल्ली : श्वेता रैकवार ने अपनी फेसबुक वॅाल पर लिखा कि रह ना पाओगे कभी भुलाकर देखो..मंगलवार रात से ही वह इश्क़ और दर्द भरे मैसेज अपनी वॅाल पर लिखे जा रही थी, इसके अचनाक बाद उसने जहर पीने का संदेश पोस्ट कर दिया . जिसके बाद जिले कि पूरी पुलिस उसे ढूंढती फिर रही है.
इस पोस्ट को कई लोगो ने नौटकी बताया और जमकर लाईक की. जैसे ही खबर पुलिस तक पहुंची . पुलिस ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया , साइबर टीम लगातार युवती के बारे में जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रही है.
देर रात श्वेता रैकवार ने पोस्ट किए मैसेज
मंगलवार की शाम 4.58 बजे अपनी फेसबुक प्रोफाइल तस्वीरें पोस्ट कीं. जिसे 22 लोगों ने लाइक किया और 35 कमेंट्स आए.
श्वेता के ड्रिंकिंग पॉइजन लिखने के बाद 50 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया
दोबारा ऑनलाइन हुई और कमेंट किया...
-10.08 मिनट …फीलिंग अलोन (अकेली हूं).
-10.12 मिनट … फीलिंग हार्ट ब्रोकन (मेरा दिल टूट गया).
-10.13 मिनट … फीलिंग सेड (दुखी हूं).
-10.13 मिनट … फीलिंग इमोशनल (भावुक हूं).
-10.14 मिनट … फीलिंग डिसअपाइंटेड (परेशान हूं).
-10.14 मिनट … फीलिंग एंग्री (गुस्से में).
-10.15 मिनट … फीलिंग पेंड (सदमे में).
-10.15 मिनट… फीलिंग हर्ट (धक्का लगना).
-10.16 मिनट… फीलिंग वरीड (चिंता में).
-10.17 मिनट… फीलिंग ब्रोकन (टूट गई).
-10.17 मिनट… फीलिंग शॉक्ड (भावनाएं आहत).
-10.18 मिनट… ड्रिंकिंग पॉइजन (जहर पी रही हूं).
इसके बाद श्वेता रैकवार ऑफ लाइन हो गई