नई दिल्ली: बाबा रामदेव पर केस दर्ज ना करने के लिए हरियाणा के रोहतक के एसपी को नोटिस भेजा है। मामला कुछ महीने पहले का जब रोहतक में सदभावना सम्मेलन के बाबा रामदेव ने भडकाऊ भाषण दिया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि अगर भारत का संविधान और कानून इजाजत देता तो वे उन लोगों की गर्दन काट देते, जो भारत माता की जय नहीं बोलते। इस बयान से पूरे देश में बवाल मच गया था।
पूर्व मंत्री ने की थी शिकायत
इस बयान के बाद रोहतक में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की शिकायत दी, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद बत्तरा ने कोर्ट में इस्तगासा दाखिल किया, जिसके आधार पर कोर्ट ने 8 अप्रैल को रोहतक के एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच कर 30 अप्रैल तक कोर्ट में रिपोर्ट जमा कराएं।
नहीं लिया गया है बाबा रामदेव का बयान
बुधवार को इस मामले में 30 अप्रैल को पुलिस ने कोर्ट को बताया कि शिकायतकर्ता सुभाष बतरा और गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन बाबा रामदेव के बयान नहीं लिए गए हैं। बाबा रामदेव के बयान लेने के लिए उन्हें कुछ वक्त दिया जाए। अब इस पर कोर्ट ने पुलिस को 23 मई तक का समय दिया था।