नई दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल पर उग्रवादी संगठनों से नजदीकियां बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्हें सवाल उछालते हुए कहा है कि वे उग्रवादियों के मुखौटा संगठनों के साथ मेल-मिलाप क्यों कर रहे हैं और उनसे धन क्यों ले रहे हैं। सुखबीर ने कहा कि उन्हें पंजाबियों को बताना चाहिए कि पंजाब की शांति को भंग करने वाले कट्टरपंथी तत्वों के साथ उन्होंने क्या समझौता किया है।
क्या बोले सुखबीर
सुखबीर सिंह बादल ने पूछा है कि केजरीवाल अखंड कीर्तनी जत्था के साथ नाश्ते पर बैठक क्यों कर रहे हैं, जबकि यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुखौटा संगठन है। उन्होंने कहा, आप यूनाइटेड अकाली दल के मोखान सिंह से क्यों मिले, जो तरन तारन में आयोजित अलगाववादी सम्मेलन का मुख्य आयोजक था।