
नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम ने नया नारा गढ़ा है। सुल्तान फिल्म के गाने बेबी को बेस पसंद है की तर्ज पर यह नारा है-यूपी को यह साथ पसंद है। साथ का मतलब अखिलेश और राहुल का एक मंच पर आने से है। रविवार को होटल विवांता में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस नारे की लांचिंग होगी। नारे के जरिए अखिलेश व राहुल गांधी की जोड़ी को युवाओं के लिए मॉडल के रूप में पेश किए जाने की तैयारी है। इससे पहले पीके ने नारा दिया था- 'अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी'।
संयुक्त कैंप के लिए अखिलेश को तैयार करने की कोशिश
प्रशांत किशोर की कोशिश है कि अखिलेश और राहुल गांधी एक साथ संयुक्त प्रचार पर ज्यादा जोर दें। मगर अखिलेश खेमे को यह बात रास नहीं आ रही है। उन्हें राहुल के साध ज्यादा घुलने-मिलने पर नुकसान का अंदेशा है। फिर भी प्रशांत किशोर राहुल और अखिलेश को कम से कम 14 रैलियां साथ करने के लिए राजी करने में सफल रहे हैं। राहुल और अखिलेश मतदान के हर चरण से पहले दो-दो संयुक्त रैलियों को मिलकर संबोधित करेंगे।