नई दिल्ली: बेहद ही आकर्षक और लचीला फोन, जी दुनिया का सबसे पहला फोल्ड होने वाला स्मार्ट फोन साल के अंत में लांच किया जा रहा है। चाइनीज स्टार्टअप कंपनी मोक्सी का दावा है कि 2017 के आखिर तक दुनिया की पहला फोल्ड होने वाला स्मार्ट फोन बेचना शुरू कर देगी। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।
मोक्सी चीन की एक स्टार्टअप कंपनी है जो साल के अंत तक एक लाख ऐसे हैंडसेट चीन के बाजार में उतारने जा रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में 5000 युआन होगी।
ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में कंपनी के एक्ज्क्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट चोंगशेंग यू ने बताया कि मोक्सी के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स मार्केट में मौजूद सस्ते स्मार्टफोन से काफी अलग होंगे।
पहले ब्लैक एंड व्हाइट ई-लिंक डिस्पले में फोन को बाजार में लाया जाएगा। अगर डिमांड बढ़ने लगी तो इसके कलर डिस्पले भी मार्केट में आएंगे और बहुत जल्द दूसरे देशों में भी उपलब्ध होंगे। इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 760 डॉलर के आसपास होगी।
फोल्डिंग फोन आखिर होगा कैसा
कहा जा रहा है कि फोन का डिस्पले आसानी से फोल्ड होने के लिए फोन का डिस्पले ग्रैफीन मैटेरियल से बनाया जा रहा है। ग्रैफीन कार्बन का ही एक रुप है जो ग्रैफाइट, चारकोल और कार्बन के नैनोट्यूब से बना होता है और यह विधुत का सुचालक होता है। यह फोन लंबा और पतला होगा और जब फोन को जब फोल्ड किया जाएगा तो इसकी स्क्रीन छोटी हो जाएगी और सबसे नीचे बड़ी बैटरी आ जाएगी। आप इसे ब्रेसलेट या घड़ी की तरह कलाई में भी बांध सकते हैं।
इस कंपनी ने भी किया दावा
वैसे सैमसंग भी साल के अंत तक फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन लांच करने का दावा कर रही है, लेकिन कंपनी की ओर से इसके टेक्नोलॉजी का खुलासा नहीं किया गया है।