नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात जिले के डिंगरहेड़ी गांव में 24 अगस्त को हुए गैंगरेप की पीड़िता ने मीडिया के सामने आकर जो आपबीती सुनाई उसको सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। पीड़िता ने पूरी घटना को लेकर पुलिस के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए। पीड़िता ने कहा कि 7-8 लोग थे जिन्होंने ऐसा घिनोना काम किया। पीड़िता के बच्चे की गर्दन पर हथियार रख दिया और फिर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने कुछ आरोपियों को पहचानने का भी दावा किया है।
बता दें कि इस घटना के बाद गांव का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम मनोहरलाल खट्टर से भी मिला था। सीएम से मुलाकात के बाद कुछ पुलिस वालों का तबादला भी कर दिया गया था लेकिन पीड़िता और उनके परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय अब भी इस मामले में न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता व उसके परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट को खारिज करते हुए उस पर भी सवाल उठाए हैं।
इस पूरी घटना को शर्मनाक बताते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रधान आबिद हुसैन और अधिवक्ता रमजान चौधरी ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि जो हुआ वो बहुत ही निंदनीय है। हमारी तरफ से पीड़िता को हर संभव मदद दी जाएगी।